Bageshwar Dham Baba Exposed - खुल गयी बागेश्वर बाबा की पोल - जाने क्या है मामला
आजकल Bageshwar Dham Baba काफी वायरल चल रहे , हर कोई इनके बारे में जानने की कोशिश कर रहा है , आप सोच रहे होंगे कि इस बाबा में ऐसा क्या खास है।तो आईये हम आपको बताते है Bageshwar Baba का पूरा सच।

नमस्कार दोस्तों!
पिछले कुछ हफ्तों में बाजार में एक नए बाबा की एंट्री हुई है। “बागेश्वर बाबा”
आजकल Bageshwar Baba काफी वायरल चल रहे , हर कोई इनके बारे में जानने की कोशिश कर रहा है , आप सोच रहे होंगे कि इस बाबा में ऐसा क्या खास है।तो आईये हम आपको बताते है Bageshwar Baba का पूरा सच।
सूत्रों से और लोगों से जानकारी लेने पर पाया गया है कि बागेश्वर बाबा चमत्कारिक ढंग से अपने भक्तों कि परेशानियां बिना उनसे बात किये और बिना उन्हें जाने वे भक्तों कि समस्याओं का पता लगा लेते है। और उस समस्या का उपाय भी तुरंत दे देते है।
Bageshwar Baba का जीवन परिचय:-
Bageshwar Baba का असली नाम धीरेंद्र कृष्ण है। बागेश्वर धाम श्री धीरेंद्र कृष्ण महाराज का जन्म 4 जुलाई 1996 को गड़ा छतरपुर मध्य प्रदेश में हुआ था। लोग इन्हें महाराज बागेश्वर धाम के नाम से तथा चमत्कारी महाराज के नाम से भी जानते हैं वर्तमान समय में धीरेंद्र कृष्ण महाराज बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश में ही अपना दरबार लगाते हैं तथा लोगों की समस्या का समाधान वही पर करते हैं।
श्री धीरेंद्र कृष्ण महाराज परिवार में सबसे बड़े है तथा उनके दो भाई और एक बहन भी है।वो अभी सिर्फ 26 साल के है |
ये तो हो गयी इनके जीवन परिचय कि बात लेकिन हाल में ऐसा क्या हुआ कि बाबा के ऊपर उनके चमत्कारों को लेकर सवाल उठाये जा रहे है-
ये है पूरा मामला - This is the whole matter:-
एक आर्गेनाइजेशन है जिसे 1980 में शुरू किया गया था, जिसका नाम है Maharashtra Superstition Elimination Committee. जिसका मुख्या काम है काला जादू , और देश में बढ़ रहे अन्धविश्वास का उजागर करना| इसी आर्गेनाइजेशन में काम कर रहे एक शख्स है Shyam Manav जो कि आर्गेनाइजेशन को लीड भी करते है|
-जो कि अपने आप को एक सनातनी हिन्दू मानते है ,और हमारे देश में चल रहे अन्धविश्वास को expose करने का काम करते है। उनका कहना है कि वह किसी के ईश्वर या धर्म के खिलाफ नहीं हैं। उन्होंने धर्म के नाम पर हो रहे फर्जीवाड़े का विरोध किया है।और वह भारत के संविधान के अनुसार काम करते है।
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है श्याम मानव ऐसे 200 से ज्यादा फर्जी बाबाओं का भंडाफोड़ कर चुके है।उनका पहला बड़ा मामला महान शकुंतला देवी का था। जिसे मानव कंप्यूटर के रूप में जाना जाता है।
आखिर क्यों शुरू हुआ विवाद - Why did the
Controversy Start?
हाल ही में Shyam Manav जी को पता चलता है कि बागेश्वर बाबा नागपुर में राम कथा करने के लिए आ रहे है। उन्होंने इसका बुरा नहीं माना और वास्तव में इसका स्वागत किया।
लेकिन उन्हें उन्हीं के किसी team member ने बताया कि बागेश्वर बाबा कोई "दिव्य दरबार" भी चलाते हैं , और लोगों का इलाज़ करते हैं। तो फिर उन्होंने उनके यूट्यूब पे वीडियोस देखे और पाया कि यहा कानून का बहुत ज्यादा उलंघन किया जा रहा हैं।
Police को बताने पर कोई सख्त कार्यवाही नहीं कि गयी। जबकि श्याम मानव जी ने उन्हें सारे सबूत भी बताये जो कि उनके मुताबिक गलत थे और कानून का उलंघन कर रहे थे।
और फिर बाद में नागपुर पुलिस ने बाबा को क्लीन चिट दे दी थी। दावा किया जा रहा है कि पुलिस को सभी सबूतों की जांच के बाद उन्हें ऐसा कुछ भी नहीं मिला जो काला जादू अधिनियम के विरुद्ध हो।
*लेकिन साथ ही साथ श्याम मानव बागेश्वर बाबा को दो (2) बड़े चैलेंज देते हैं।
- पहला चैलेंज :-सबसे पहले एक कमरे में 10 लोगों की पहचान करने के लिए, बागेश्वर बाबा को उनके नाम, पिता के नाम, उम्र और फोन नंबर का अनुमान लगाना था।
- दूसरा चेलैंज :- दूसरी चुनौती थी अगले कमरे में रखी 10 वस्तुओं की भविष्यवाणी करें।
Shyam Manav मांगेगे पैरों में गिरके माफ़ी -
-श्याम मानव जी का दावा है कि अगर बागेश्वर बाबा 90% सटीकता के साथ भी उत्तर दे सकते, तो वह उन्हें 30 लाख रुपये का इनाम देंगे ।
-यदि बाबा जीत गए, तो श्याम मानव उनके चरणों में झुकने को तैयार हैं । और उनसे माफी मांगने और उनके संगठन को भंग करने तक को तैयार हैं।
कब होगा ये Challenge ?
ये Challange 13 january को ही होने वाला होता हैं लेकिन बाबा 11 january को ही वापस निकल लेते हैं। श्याम मानव उन्हें भगोड़ा कहते हैं क्यूंकि वह चुनौती को स्वीकार नहीं कर पाए थे|
जिस पर कुछ हिंदुत्ववादी संगठनों ने आपत्ति जताई। और श्याम मानव के पुतले जलाने लगे। जिसके बाद विवाद काफी बड़ा हो जाता हैं और दोनों ही पार्टियों को पुलिस कि सिक्योरिटी दी जाती हैं।
लेकिन उस Challange का क्या जो श्याम मानव ने
दिया था ?
इस पर बागेश्वर बाबा ने कहा-
अपने जवाब में बागेश्वर बाबा ने दावा किया कि वह भागे नहीं है। राम कथा 11 जनवरी तक होनी थी।
और अगर श्याम मानव उसे एक चुनौती देने के इच्छुक हैं , तो वह रायपुर में ऐसा कर सकते हैं।
इस पर श्याम मानव क्या कहते हैं ?
इसके जवाब में श्याम मानव ने यूट्यूब पर एक वीडियो जारी किया।
वह ऐसा कहते है,
(श्याम मानव) - "यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई सूचना उन तक न पहुंचे धोखाधड़ी और सबूत शर्तों के तहत, हम ऐसा माहौल नहीं बना सकते। इसलिए यह चुनौती नागपुर में प्रभावी ढंग से हो सकती है
दूसरा , उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस, बाबा के कार्यक्रम में गए थे, इसलिए बाबा और गृह मंत्री के बीच पहले से ही मधुर संबंध हैं।
तो अगर नागपुर में चुनौती सामने आती है, दोनों तरफ से कोई छलावा नहीं हो सकता।
आप क्या सोचते हैं, दोस्तों?
*मेरा मानना है कि बागेश्वर बाबा को चुनौती स्वीकार करनी चाहिए।बागेश्वर बाबा जैसे व्यक्ति को छोटी-छोटी बातों की चिंता नहीं करनी चाहिए।नागपुर या रायपुर, इससे क्या फर्क पड़ता है?
*बागेश्वर बाबा के हजारों अनुयायी इसी कल्पना में रहते हैं,श्याम मानव को अंततः बाबा के आगे झुकना ही होगा।फिलहाल तो ऐसा कुछ नहीं हुआ हैं |
अब ये तो तब ही पता चलेगा जब बागेश्वर बाबा अपना Challange पूरा करेंगे।
तो ये थी इस मामले कि अभी तक कि जानकारी। जैसे ही हमें और मिलती हैं हम तुरंत Update कर देंगे।
दोस्तों हमारे ब्लॉग को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद , अगर आपको हमारा काम पसंद आया हैं तो आप इसे अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें।
धन्यवाद !
आपका दिन शुभ रहे।