Jaggery Benefits :क्या गुड़ खाने से मोटापा घटता है , जानिए गुड़ के फायदे
शरीर के वजन को कम करने के लिए गुड़ का सेवन फायदेमंद होता है।यह पाचन को दुरुस्त करने के साथ-साथ मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है।
सर्दियों का मौसम सेहत बनाने के लिए सबसे अच्छा मौसम माना जाता है. इस मौसम में ही आप अच्छे वर्जिश और खान-पान दोनों में बढ़ोतरी कर सकते हैं गुड़ का नाम बहुत छोटा है लेकिन इसके फायदे बहुत बड़े-बड़े हैं| गुड़ आपकी सेहत के लिए सबसे अच्छा है। खाने की सबसे बेहतर चीजों में से एक है गुड़, जो आपकी हेल्थ सही रखती है। आज की इस भागती दौड़ती लाइफ स्टाइल में लोग सबसे ज्यादा वेट की शिकायत से जूझ रहे हैं. ऐसे में गुड़ उनके वेट लॉस के लिए रामबाण साबित हो सकता है
गुड़ और चीनी दोनों गन्ने के रस से बनते हैं, लेकिन गुड़ को चीनी से बेहतर माना जाता है। क्योंकि चीनी बनने के दौरान उसके महत्वपूर्ण तत्त्व जैसे की पोटैशियम, गंधक, आयरन, कैल्शियम और फास्फोरस आदि नष्ट हो जाते हैं।
जानिये आखिर ये गुड़ क्यों इतना फायदेमंद है.
गुड़ के गुण
वेट लॉस-
हमेशा फिट रहने कके लिए हमारा वजन संतुलित होने चाहिए लेकिन फास्ट फूड और घंटों सिटिंग जॉब की वजह से ज्यादातर लोग मोटापे की शिकायत से जूझ रहे हैं. ऐसे में गुड़ वजन घटाने में भी काफी मदद करता है. गुड़ शरीर के विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने और मेटाबोलिज्म को बढ़ाने में सहायक है.
पाचन के लिए बेहतर –
बिगड़े खान-पान की वजह से कई लोगों के पाचनक्रिया में परेशानी हो जाती है. इसका असर हमारे पूरे शरीर पर पड़ सकता है। गुड़ खाने से पाचन शक्ति मजबूत होती है। रोजाना खाने के बाद 1 टुकड़ा गुड़ खाने से पाचन एंजाइम सक्रिय होते हैं, जो खाने के पचाने में आपकी मदद कर सकते हैं।
शुगर मरीजों के लिए भी लाभदायक –
शुगर के मरीजों के लिए भी गुड़ बहुत फायदेमंद है. क्योंकि शुगर के मरीजों को चीनी की सख्त मना होती है. ऐसे में गुड़ उनके लिए अच्छा विकल्प है. हालांकि ये भी एक नियम मात्रा में ही लिया जाना चाहिए. 10 ग्राम तक गुड़ खाने से दिक्कत नहीं आती है
बॉडी को करता है डिटॉक्स –
पाचन शक्ति को मजबूत करने के साथ-साथग गुड़ शरीर से हानिकारक विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने का कार्य करती है। शरीर से विषाक्त पदार्थ निकलने से शरीर का वजन कम हो सकता है। साथ ही यह खून को साफ करने में भी असरदार होता है।