Sherni Ka Video: शख्स घुसा शेरनी के बाड़े में, फिर जो हुआ जान हलक में आ गई
Sherni Ka Video - शख्स शेरनियों के बीच पहुंच जाता है. कुछ ही पल बाद शेरनियां उसे दबोचने लगती हैं.

Sherni Ka Video: इस वीडियो में आप देखेंगे कि शख्स शेरनियों के बीच पहुंच जाता है. कुछ ही पल बाद शेरनियां उसे दबोचने लगती हैं.
शेर शेरनी चीता और तेंदुआ जैसे जानवर काफी ख़तरनाक माने जाते है | कब इनकी नजर किस पर टेढ़ी हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकत। कई बार चिड़ियाघर में बंद शेरों के पिंजरे में हाथ डालकर लोग मस्ती करते हैं और तुरंत उन्हें इसका जवाब भी मिल जाता है. ऐसी कई घटनाओं के बाद भी कुछ लोग सुधरने का नाम नहीं लेते हैं और फिर परिणाम भी भुगतते हैं. सोशल मीडिया पर इसी तरह का एक और नजारा देखने को मिल रहा है.
शेरनियों का हमला
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक शख्स पिंजरे में बंद शेरनियों के बीच बिना सोचे समझे घुस जाता है. लेकिन वहां उस पर कई शेरनियां धावा बोल देती हैं. वो उसे नोंचती तो नहीं है पर लगातार उसे पकड़ने की कोशिश करती हैं. शेरनियों के इस रूप से शख्स बुरी तरह घबरा जाता है और चिल्लाने लगता है. मालूम होता है कि बाद में कुछ लोग आकर उसे बाहर निकालते हैं.
यहां देखिए शेरनी का वीडियो
इस दृश्य से एक बात तो साफ़ है की अब वो किसी जानवर से छेड़खानी नहीं करेगा इस वीडियो को animals_powers नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है.
View this post on Instagram