Beach Destinations : सर्दियों में गुनगुनी धूप का मजा लेना चाहते है तो भारत के इन 3 फेमस बीच का बनाए प्लान

Best Winter Beach Destinations in India सर्दियां आते ही लोग वेकेशन के लिए तरह-तरह की जगहों का प्लाउन बनाने लगते हैं. जिन लोगों को पहाड़ों का शौक है, वे हिमाचल, उत्तफराखंड की तरफ रुख करते हैं, जबकि कुछ लोगों को समुद्र की लहरें अधिक आकर्षित करती हैं. ऐसे में ये भारत के बीच डेस्टिनेशन के बारे में जानकारी लेने लगते हैं.

Beach Destinations : सर्दियों में गुनगुनी धूप का मजा लेना चाहते है तो भारत के  इन 3  फेमस  बीच का बनाए प्लान

भारत में कई खूबसूरत समुद्री तट हैं, जहां देश के कोने-कोने से सैलानी जाते हैं. इन समुद्री तटों पर सैर का आनंद ही कुछ और है. यहां आप सर्दियों के मौसम में भी गुनगुनी धूप का आनंद ले सकते हैं. वैसे तो दुनियाभर में सुंदर समुद्री तटों के लिए गोवा फेमस है, पर भारत में इसके अलावा भी कई बीच हैं जो टूरिस्टों के बीच लोकप्रिय हैं.

यहां हम ऐसे ही तीन खूबसूरत समुद्री तटों के बारे में बता रहे हैं, जहां आप नये साल पर घूमने जा सकते हैं और यहां घुमक्कड़ी कर सकते हैं. मौसम चाहे सर्दियों का हो या फिर गर्मियों का टूरिस्ट हर मौसम में समुद्री तटों, हिल स्टेशनों और ऐतिहासिक जगहों को देखने के लिए जाते हैं.

गोवा का बागा बीच

गोवा भारत के सबसे प्रचलित समुद्री तटों में पहले स्‍थान पर है. ये जगह युवाओं को खासा आकर्षित करती है. नीला पानी, बेहतरीन भोजन, नाइट लाइफ और मौजमस्‍ती के लिए यहां के बीचेज काफी मशहूर हैं यहां का बागा बीच बेहद सुन्दर बीच है यह समुद्री तट पंजिम से करीब 20 किमी की दूरी पर है. इस बीच पर आप धूप का लुत्फ उठा सकते हैं और यहां घूम सकते हैं.

कर्नाटक का ओम बीच 

कर्नाटक का आम बीच सैलानियों के बीच काफी प्रसिद्ध है. यहां आप नये साल पर जा सकते हैं. यहां के समुद्री तट आपका दिल जीत लेंगे. यहां सैलानी पैरासेलिंग, सर्फिंग और जेट स्कीइंग जैसी वॉटर एक्टिविटीज कर सकते हैं. 

अंडमान-निकोबार का राधानगर बीच

अंडमान निकोबार में भारत के सबसे बड़े और खूबसूरत बीच मौजूद हैं. दिन में सुदूर नीला आकाश और नीले समुद्र का नजारा, जबकि रात में तारों से भरा आकाश को निहारना अद्भुत क्षण होता है राधानगर बीच अंडमान द्वीपसमूह का लोकप्रिय बीच है. यहां सैलानी तैराकी और गुनगुनी धूप का आनंद ले सकते हैं |