क्या हुआ जब सलमान खान के पिता ने कहा -" की सलमान को कोई नुक्सान पंहुचा सकता है तो वो खुद सलमान है और कोई नहीं "
उनका कहना था की मैं सलमान के स्वभाव से वाकिफ था , सलमान कभी भी किसी भी चीज़ को गंभीरता से या सीरियसली नहीं लेते है| उनके पिता ने कहा की ये स्टार तो बन जाएगा लेकिन "इसको कोई नुक्सान पंहुचा सकता है तो वो खुद सलमान है और कोई नहीं "

नमस्कार दोस्तों !
हम सभी ये जानते है की सलमान खान सबसे बड़े बॉलीवुड स्टार है। सलमान खान के हमारे देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में काफी बड़े पैमाने पर प्रशंसक है। और उन्हें बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में "भाई" के नाम से भी जाना जाता है। सलमान खान इस फिल्म इंडस्ट्री में कब से काम कर रहे है। वे पिछले तीन दशक से भी अधिक समय से इस व्यवसाय में है। लेकिन क्या आप जानते हैं? कि अपने 'दबंग एटीट्यूड' के लिए मशहूर अभिनेता बचपन में काफी शर्मीले थे।
जी हां, हाल ही में उनके पिता सलीम खान ने बताया है की सलमान काफी शर्मीले मिज़ाज़ के थे उनके बचपन में।
हम अक्सर देखते है की भाईजान उर्फ़ सलमान खान अपनी अनफ़िल्टर्ड टिप्पणियों और अपने कमैंट्स से हमेशा चर्चा में रहते है। वह अपने मन की बात कहते हैं और अपनी बात कभी नहीं टालते। स्कूलिंग मीडिया से लेकर कई मौकों पर अपने को-स्टार्स को सही रवैया और सही तरीका सिखाने की बात हो, सलमान ने इतने सालों में यह साबित कर दिया है कि उनके जैसा कोई नहीं है वे सबसे अलग है।
लेकिन आज हम आपके लिए हाल में हुई ऐसी घटना लेकर आये है जिसे सुनके आप भी दंग रह जाएंगे।
क्या कहना है उनके पिता का ?
सलीम खान, भाईजान के पिता को सलमान के शुरूआती करियर में ही पता चल गया था की सलमान एक बहुत बड़े सुपरस्टार बनेंगे लेकिन, उन्हें सलमान के स्वभाव के बारे में भी काफी चिंता रहती थी। उन्होंने कहा की "अगर इसको कोई नुक्सान पंहुचा सकता है तो वो खुद सलमान है है और कोई नहीं "
कहा की है ये घटना ?
दरअसल बात ये है की हाल ही में सलमान खान के भाई अरबाज़ खान एक चैट शो "द इनविंसिबल्स विद अरबाज खान" को होस्ट कर रहे है। और इस शो में कई बड़े लोग आये है और जिससे इस चैट शो की पॉपुलैरिटी बढ़ी है। हाल ही में जावेद अख्तर चैट शो में आए और उन्होंने खुलासा किया कि बचपन में सलमान काफी शर्मीले मिज़ाज़ के थे। हाल ही में इस शो में सलमान खान के पिता सलीम खान और सलमान खान खुद इस चैट शो पर आये थे और उन्होंने अपने बेटे से काफी खुल कर बातें की। उन्होंने हेलन (जो की 90s के ज़माने की काफी मशहूर हीरोइन रह चुकी है )के साथ अपने अफेयर समेत कई सारी बातें कीं।
तभी बात चित के दौरान सलमान खान के पिता सलीम खान ने फ़रमाया “जब मैंने सलमान की पहली फिल्म देखि तो मुझे लग गया था कि इसके अंदर स्टार बनने के 100 प्रतिशत गुण हैं मगर साथ साथ मैं इसके स्वभाव को भी जनता था। उनका कहना था की मैं सलमान के स्वभाव से वाकिफ था , सलमान कभी भी किसी भी चीज़ को गंभीरता से या सीरियसली नहीं लेते है| उनके पिता ने कहा की ये स्टार तो बन जाएगा लेकिन "इसको कोई नुक्सान पंहुचा सकता है तो वो खुद सलमान है और कोई नहीं "
बहराल , सलमान खान अभी इन दिनों (किसी का भाई किसी की जान) मूवी में बिजी है जो ईद 2023 को रिलीज़ होगी।
इस बीच, सलमान खान पर सलीम खान के विचार के बारे में आप क्या सोचते हैं, क्या आप उन लोगों से सहमत हैं?